Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अम्बाला में बाढ़ सरकार की नाकामी का सबूत : पूजा चौधरी

विधायक ने किया बारिश के पानी के कारण प्रभावित गांवों का दौरा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करती कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी। -हप्र
Advertisement

कांग्रेस की मुलाना से विधायक पूजा चौधरी ने कहा कि पानी निकासी के कारण आमजन व किसान का जो नुकसान हुआ है, उसकी जिम्मेदार सूबे की सरकार है। सरकार को इस बारे आगाह करने के बावजूद सरकार ने बारिश के पानी की निकासी के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की, जिस कारण अबकी बार फिर भारी बारिश के कारण क्षेत्रवासियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। मुलाना विधायक पूजा क्षेत्र के गांव गोला, मुलाना, बराड़ा में बारिश के पानी के कारण प्रभावित गांवों का दौरा करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। विधायक ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र व क्षेत्र में भारी बारिश के कारण मारकंडा, बेगना, व टांगरी नदी में जलस्तर अधिक होने के कारण मुलाना विधानसभा में इन नदियों के साथ लगते गांव में बाढ़ की स्थिति बन जाती है। कई गांवों के घरों में भी पानी भर जाता है। खेतों में पानी भरने और भूस्खलन के कारण फसलें बर्बाद हो गई हैं और पशुधन भी प्रभावित हुआ है। दो साल पहले भी उनके क्षेत्र में बाढ़ की मुख्य वजह ही इन नदियों व नालों की खुदाई न होना था। विधानसभा में कई बार इन नदियों की खुदाई सहित गांव के नज़दीक बांध बनाने की मांग की गई थी, अधिकारियों को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया, लेकिन खुदाई को लेकर अब तक कोई कार्य नहीं हुआ है। विधायक ने कहा कि उनके द्वारा हाल ही में चले मानसून सत्र के दौरान सदन इन नदियों की सफ़ाई को लेकर सवाल लगाया था जिसमें सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इन नदियों की हर मानसून से पहले साफ करने कोई योजना नहीं है।

Advertisement

Advertisement
×