मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गजब घरेलू उपभोक्ता को भेजा 78 लाख का बिजली का बिल

गन्नौर (सोनीपत), 1 दिसंबर (हप्र) बिजली निगम की भारी लापरवाही का मामला सामने आया है। बिजली निगम ने बसंत विहार में एक घरेलू उपभोक्ता सरोजबाला के नाम दो महीने का 78 लाख 16 हजार 100 रुपये का बिजली बिल भेजा...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत), 1 दिसंबर (हप्र)

बिजली निगम की भारी लापरवाही का मामला सामने आया है। बिजली निगम ने बसंत विहार में एक घरेलू उपभोक्ता सरोजबाला के नाम दो महीने का 78 लाख 16 हजार 100 रुपये का बिजली बिल भेजा गया है। बिल में 10 लाख यूनिट बिजली की खपत दिखाई गई है, जो घरेलू उपभोक्ता के लिए असंभव है। बिल में लाखों रुपये के अतिरिक्त भारी भरकम शुल्क भी जोड़े गए हैं। इसमें 4,69,681 रुपये का फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट, 99,932 रुपये की इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी और 1,51,297 रुपये का म्यूनिसिपल टैक्स शामिल हैं। इस असामान्य बिल ने उपभोक्ता को मानसिक तनाव में डाल दिया है। उपभोक्ता सरोज बाला के बेटे अधिवक्ता विकास गुप्ता ने बताया कि बिजली का कनेक्शन उनकी मां के नाम पर लिया गया है। इस बार निगम द्वारा भेजा गया यह बिल स्पष्ट रूप से निगम की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने का निर्णय लिया है। विकास का कहना है कि इतनी बड़ी राशि का बिल आना संभव नहीं है, खासकर घरेलू उपभोक्ता के लिए। उन्होंने निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और मांग की है कि ऐसी लापरवाहियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेताया कि यदि निगम अपनी इस गलती को जल्द से जल्द ठीक नहीं करता तो वह कानूनी कार्रवाई भी करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Show comments