जनता कॉलेज कौल में पूर्व छात्र मिलन समारोह
बाबू अनन्त राम जनता कॉलेज, कौल में एक यादगार पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन अत्यंत विधिवत एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल द्वारा की गई तथा कार्यक्रम का संयोजन डॉ. पुष्पा रानी ने बड़ी कुशलता एवं संयमपूर्वक किया। कार्यक्रम की पूर्ण व्यवस्था अनन्त एलुमिनाई संगठन, पंजीकृत के पदाधिकारियों की देखरेख में संपन्न हुई। मुख्य आकर्षण के रूप में विभिन्न प्रकार के फलों के पौधों का रोपण किया गया, जो न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रस्तुत करता है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक भी बनता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र उपस्थित हुए। कार्यक्रम में डा. दीप चंद, श्याम सुंदर, पूर्व सरपंच कौल, सतपाल, सरपंच साकरा, नरसी दास, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी, जसबीर सिंह, कृष्ण कुमार, पवन कुमार, सोनू पंडरी, गोल्डी फरल, अमित कुमार, सुरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, रिंकू, राजेश एडवोकेट, भगवान दास व रामपाल जांगड़ा आदि पूर्व छात्रों ने भरपूर सहयोग दिया।