Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आलोक मित्तल और अरशिंद्र चावला को डीजीपी रैंक, अब सात शीर्ष अधिकारी

डीपीसी ने दी मंजूरी, गृह सचिव ने फाइल मंगवाई, सीएम की स्वीकृति पर टिकी निगाहें

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरियाणा की अफसरशाही में एक बार फिर बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। प्रदेश सरकार ने एडीजीपी स्तर के दो वरिष्ठ अधिकारियों - आलोक कुमार मित्तल और अरशिंद्र सिंह चावला को डीजीपी रैंक देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दोनों अधिकारियों को प्रमोशन की मंजूरी डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) पहले ही दे चुकी है, अब केवल औपचारिक स्वीकृति का इंतजार है।

सूत्रों के अनुसार, हाल ही में हुई डीपीसी बैठक में दोनों अधिकारियों के प्रमोशन को मंजूरी दी गई थी। शुक्रवार को गृह सचिव डॉ़ सुमिता मिश्रा ने डीपीसी की कार्यवाही की फाइल अपने पास मंगवाई और उस पर टिप्पणी दर्ज कर दी है। नियमानुसार, गृह सचिव की संस्तुति के बाद फाइल मुख्यमंत्री के अनुमोदन के लिए भेजी जाती है।

Advertisement

सीएम की स्वीकृति मिलते ही दोनों अधिकारियों को डीजीपी रैंक मिल जाएगी। आलोक मित्तल और अरशिंद्र चावला के प्रमोशन के बाद हरियाणा में डीजीपी रैंक के अधिकारियों की संख्या सात हो जाएगी। यह राज्य की अफसरशाही में एक अहम संख्या मानी जा रही है, क्योंकि इससे वरिष्ठता, पदस्थापन और जिम्मेदारियों के नए समीकरण बन सकते हैं। प्रदेश के हालिया प्रशासनिक माहौल और पुलिस विभाग में चल रही हलचल के बीच इन प्रमोशनों को खास महत्व से देखा जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि सरकार डीजीपी रैंक के पदों को संतुलित करने और विभागीय स्थिरता बनाए रखने के लिए यह कदम उठा रही है।

Advertisement

कैबिनेट बैठक पर नजर

सरकार की शनिवार को प्रस्तावित मंत्रिमंडल बैठक पर अब सबकी निगाहें टिकी हैं। संभावना है कि इस बैठक के बाद आलोक मित्तल और अरशिंद्र चावला के प्रमोशन को अंतिम मुहर लग सकती है। गृह सचिव द्वारा फाइल पर टिप्पणी देने के बाद, यह मामला मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर के लिए तैयार है।

Advertisement
×