ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रोहेड़ियां में सड़क निर्माण में धांधली का आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कैथल, 9 मई (हप्र) गांव रोहेड़ियां में कुतुबपुर रोड से गांव तक की 1 किलोमीटर सड़क के निर्माण में धांधली का आरोप लगाते ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण...
कैथल के गांव रोहेड़ियां में सड़क निर्माण में धांधली को लेकर रोष जताते ग्रामीण।  -हप्र
Advertisement

कैथल, 9 मई (हप्र)

गांव रोहेड़ियां में कुतुबपुर रोड से गांव तक की 1 किलोमीटर सड़क के निर्माण में धांधली का आरोप लगाते ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में ठीक से काम नहीं किया गया। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा हाथ से ही बजरी निकल रही थी। ग्रामीण जयभगवान, सोनू, बिंटू, मुकेश, बलकार, हुकमी, बीरा राम, बीरभान, संदीप कश्यप, सिल्ला सैनी, मंदीप जागलान, सतनारायण व आभेराम ने बताया कि सड़क के निर्माण को लेकर खानापूर्ति की गई है। एक साल पहले ही सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन पत्थर डालकर बीच में ही काम छोड़ दिया गया। ग्रामीण इस बारे में कई बार अधिकारियों से मिले, लेकिन हर बार आश्वासन दे दिए गए।

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ था, जो रात 8 बजे तक पूरा कर दिया गया। शुक्रवार सुबह ग्रामीण सड़क पर निकले तो बजरी उखड़ी मिली। इसके बाद कार्यकारी अभियंता राजकुमार व जेई दिनेश ने मौके का दौरा किया। कार्यकारी अभियंता को ग्रामीणों ने बताया कि जांच होने के साथ-साथ दोबारा से सड़क का निर्माण कार्य किया जाना चाहिए। वहीं, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता रामकुमार ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया है। कुछ कमियां मिली हैं। एक सप्ताह तक ट्रैफिक निकलने के बाद से इसका निर्माण कार्य करवा दिया जाएगा। सड़क के सैंपल भी लिए जाएंगे। इसके बाद ही राशि का भुगतान एजेंसी को किया जाएगा।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news