चुनाव से पहले किए गए सभी वादों को किया जा रहा पूरा : कृष्ण बेदी
नरवाना, 21 जून (निस)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा है कि केंद्र व प्रदेश सरकार में भारतीय जनता पार्टी में सेवा, सुरक्षा, गरीब कल्याण के 11 साल बेमिसाल रहे हैं। पढ़े-लिखे होनहार युवाओं को मैरिट के आधार पर रोजगार मिल रहा है। पूरे देश में एमएसपी पर किसानों की फसलें खरीदी जा रही हैं और अगले 24 घंटों के अंदर किसानों की फसलों की पूरी अदायगी भी केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी विधानसभा क्षेत्र के गांव पदार्थ खेड़ा के प्राथमिक पाठशाला में आयोजित मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी का बुके और फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत और गुरुद्वारा कमेटी द्वारा सिरोपा, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने गांव में स्थित गुरुद्वारा में 11 लाख रुपये देने की घोषणा की और गांव के विकास कार्यों के लिए अलग से एक करोड़ रुपये की धनराशि भी देने की घोषणा की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले जो वादे सरकार ने किए थे, उन सभी को पूरा किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 20 लाख 69 हजार किसानों को 19 किस्तों के माध्यम से 6563 करोड़ रुपए जारी किए गए।
इस मौके पर बलदेव वाल्मीकि, रिछपाल शर्मा, हंसराज समैन, मोहनलाल गर्ग, सुरेश पांचाल, मदन, सुरेंद्र प्रजापति, अमित ढाकल, संजय बेलरखां, सत्यवान शर्मा, हथो सरपंच सुरेंद्र सिंह, नरेश सैनी, रेवर गांव के सरपंच ओमप्रकाश सिंह, गढ़ी सरपंच लवप्रीत सिंह, धमतान सरपंच कुलदीप सिंह, केवल सिंह, दबलैन सरपंच खेवट सिंह, ढाबी टेकचंद नरेंद्र सिंह, बलजीत सिंह, पिरथी सिंह, दयाराम, सुरेंद्र सिंह, सुनील आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।