ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शहर के सभी पार्कों का होगा सर्वे, एसटीपी शोधित के लिए बिछाई जाएगी लाइन : दहिया

शहर के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यावरण एवं स्थिरता विंग गठित
गुरुग्राम में नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करते आयुक्त प्रदीप दहिया।  -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 6 जून ( हप्र) 

नगर निगम द्वारा शहर की हरियाली बढ़ाने और सौंदर्यीकरण को लेकर व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। इस दिशा में निगम की पर्यावरण एवं स्थिरता विंग को नए सिरे से गठित किया गया है। पर्यावरणीय सुधारों की इस मुहिम को मजबूती देने के लिए मेयर राजरानी मल्होत्रा के रचनात्मक सुझाव पर शहर में फ्लावर शो और बेस्ट पार्क प्रतियोगिताएं आयोजित करने की भी योजना है। बेस्ट पार्क चुने जाने पर उस क्षेत्र में और अधिक विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त राशि खर्च की जाएगी। निगम कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित बैठक में निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि वे आरडब्ल्यूए के पार्क रखरखाव से संबंधित लंबित बिलों की अदायगी जून माह के अंत तक करना सुनिश्चित करें। इसके लिए पर्यावरण एवं स्थिरता विंग में अकाउंटेंट भी लगाया जा रहा है। साथ ही भविष्य में सभी आरडब्ल्यूए मासिक रखरखाव शुल्क बिल प्रति माह की पहली तारीख को निगम कार्यालय में भिजवा दें, ताकि सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करते हुए 7 तारीख तक उनके बिलों का भुगतान किया जा सके।

Advertisement

पर्यावरण एवं स्थिरता विंग के नोडल अधिकारी अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव ने बताया कि शहर के सभी पार्कों की सर्वे की जाएगी, जिसमें आउटर इंफ्रास्ट्रक्चर और इंटरनल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ पार्क आईडी भी बनाई जाएंगी। इसके साथ ही सभी पार्कों में एसटीपी शोधित पानी के उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इसके तहत पार्कों में शोधित पानी आपूर्ति लाइन बिछाई जाएंगी। मौके पर पर्यावरण एवं स्थिरता विंग के नोडल अधिकारी अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, कार्यकारी अभियंता सचिन यादव व संदीप कुमार, चीफ अकाउंट ऑफिसर विजय कुमार सिंगला व बागवानी शाखा के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news