रणदीप सुरजेवाला के सभी उम्मीदवार जीते, कविश मिड्ढा बने युवा जिलाध्यक्ष
कैथल, 17 जून (हप्र)
हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है। कैथल में रणदीप सिंह सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला की तरफ से चुनाव में उतारे गए सभी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव, कैथल हलकाध्यक्ष, कलायत हलकाध्यक्ष, पूंडरी हल्काध्यक्ष और गुहला हलकाध्यक्ष के साथ-साथ चारों विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष के सभी कैंडिडेट विजयी हुए। जिलाध्यक्ष के पद पर रणदीप सिंह सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला की तरफ से चुनाव में उतरे कविश मिड्ढा ने 2612 वोट और विरोधी उम्मीदवार करण सिंह ने 89 और अमन गुर्जर को सिर्फ 16 वोट प्राप्त हुए। विजयी सभी उममीदवारों ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला व सुदीप सुरजेवाला का आभार व्यक्त किया। कैथल युवा कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार में जिलाध्यक्ष पद पर कविश मिड्ढा, जिला महासचिव पद पर सरदार हरकीरत सिंह हाबड़ी, कैथल हल्काध्यक्ष पद पर अरुण राणा, कलायत हल्काध्यक्ष पद पर प्रवीण कसान, गुहला हल्काध्यक्ष पद पर नपिंद्र पूनिया, पूंडरी हल्काध्यक्ष पद पर जगमाल बरसाना चुनाव जीतकर आए।