इन्द्री क्षेत्र का चहुंमुखी विकास सर्वोच्च प्राथमिकता : रामकुमार कश्यप
गांव बीबीपुर जाटान की अप्रोच सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का किया शिलान्यास
विधायक एवं सरकारी मुख्य सचेतक रामकुमार कश्यप ने शनिवार को गांव बीबीपुर जाटान की अप्रोच रोड के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। सड़क के सुदृढ़ीकरण पर लगभग 73 लाख रुपये की लागत आएगी और यह कार्य 6 महीने में पूरा होगा। सड़क के निर्माण से गांव तक आने व जाने में आसानी होगी। विधायक कश्यप ने कहा कि इन्द्री क्षेत्र का चहुंमुखी विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उनका हमेशा प्रयास रहता है कि हर गांव हर क्षेत्र का ज्यादा विकास हो और विधानसभा का कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता न रहे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवा रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों को गति मिल रही है। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा मजबूत करने पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का हर नागरिक सशक्त हो और उसे मूलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि सरकार केवल शहरी क्षेत्रों पर ही नहीं, बल्कि गांवों में भी समान रूप से विकास के कार्यों को प्राथमिकता दे रही है।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि शमशेर खोखर, मंडल अध्यक्ष राम मेहर शर्मा, चेयरमैन मार्केट कमेटी महेंद्र सिंह प्रेमी, महामंत्री मोहर सिंह सैनी, रवींद्र शर्मा, रमेश फौजी रिंडल, रामपाल सैनी, कमल सैनी, शिव कुमार सैनी, कैप्टन ईशम सिंह सैनी, नरेश प्रजापति महामंत्री, पूर्व सरपंच रमेश सैनी, धर्मपाल आर्य, राजेश कश्यप सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

