मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाबैन व गुहण में एक साल में करवा देंगे सारी समस्याओं का समाधान : संजीव सिंगला

प्रदेश की नायब सरकार हर वर्ग के लोगों साथ है और उनके दु:ख-सुख में सबसे पहले खड़ी होकर उनका दु:ख साझा करने का कार्य कर रही है। उपरोक्त बात बाबैन के सरपंच संजीव कुमार सिंगला उर्फ गोल्डी ने बाबैन...
बाबैन के सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी व बाबैन सचिव वीरेंद्र सिंह बाबैन की महेंद्री देवी चेक सौंपते हुए।-निस
Advertisement

प्रदेश की नायब सरकार हर वर्ग के लोगों साथ है और उनके दु:ख-सुख में सबसे पहले खड़ी होकर उनका दु:ख साझा करने का कार्य कर रही है। उपरोक्त बात बाबैन के सरपंच संजीव कुमार सिंगला उर्फ गोल्डी ने बाबैन निवासी महेंद्री देवी को 75 हजार रुपये की राशि का चेक देने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि महेंद्री देवी के पति स्वर्गीय विजपाल की मृत्यु कैंसर बीमारी से हो गई थी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के द्वारा ऐच्छिक अनुदान राशि का चेक आज इनको प्रदान किया गया ताकि परिवार का गुजारा चल सके। बाबैन के सरपंच संजीव कुमार सिंगला उर्फ गोल्डी ने कहा है कि मुख्यमंत्री व ग्राम पंचायत बाबैन के सहयोग व समर्थन से बाबैन व गुहण में एक साल तक सारी समस्याओं का समाधान करवा दिया जाएगा। इस अवसर पर बाबैन खंड विकास पंचायत कार्यालय सचिव वीरेंद्र सिंह, मदन लाल शर्मा बाबैन व सचिन भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments