मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Akshaya Tritiya Holiday: हरियाणा में अक्षय तृतीया पर अवकाश रद्द, सरकार ने जारी किया नया आदेश

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 24 अप्रैल Akshaya Tritiya Holiday: हरियाणा सरकार ने 30 अप्रैल को पड़ने वाली अक्षय तृतीया के दिन सार्वजनिक अवकाश रद्द करने का फैसला लिया है। सरकार द्वारा पहले जारी वार्षिक अवकाश कैलेंडर में 30 अप्रैल को...
प्रतीकात्मक फोटो।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 24 अप्रैल

Akshaya Tritiya Holiday: हरियाणा सरकार ने 30 अप्रैल को पड़ने वाली अक्षय तृतीया के दिन सार्वजनिक अवकाश रद्द करने का फैसला लिया है। सरकार द्वारा पहले जारी वार्षिक अवकाश कैलेंडर में 30 अप्रैल को अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन अब इसे "अनजाने में हुई त्रुटि" बताते हुए गजट नोटिफिकेशन को वापस ले लिया गया है।

Advertisement

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से वीरवार को जारी आदेश में कहा गया है कि यह अधिसूचना गलती से प्रकाशित हो गई थी, जिसे अब निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, एसडीएम और बोर्ड-निगमों के प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

इस निर्णय के बाद अब 30 अप्रैल को हरियाणा में सामान्य कार्यदिवस रहेगा, और सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम व संस्थान सामान्य रूप से कार्य करेंगे। आदेश के अनुसार, इसे लेकर किसी भी प्रकार की भ्रांति से बचने के लिए स्पष्ट सूचना सभी संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है।

Advertisement
Tags :
Akshay TritiyaAkshay Tritiya HolidayHaryana holiday listharyana newsHindi Newsअक्षय तृतीयाअक्षय तृतीया छुट्टीहरियाणा छुट्टी सूचीहरियाणा समाचारहिंदी समाचार