अकरम खान ने प्राचीन खेड़ा मंदिर, गुरुद्वारे में शीश नवाया
जगाधरी (हप्र) जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक चौ. अकरम खान ने बीती शाम प्राचीन खेड़ा मंदिर व भाई मंसा सिंह गुरुद्वारा में शीश नवा कर आशीर्वाद लिया। यहां पर उन्होंने प्रार्थना कर जन कल्याण की कामना की।...
जगाधरी स्थित प्राचीन खेड़ा मंदिर में प्रार्थना करते कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक चौ. अकरम खान। -हप्र
Advertisement
जगाधरी (हप्र)
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक चौ. अकरम खान ने बीती शाम प्राचीन खेड़ा मंदिर व भाई मंसा सिंह गुरुद्वारा में शीश नवा कर आशीर्वाद लिया। यहां पर उन्होंने प्रार्थना कर जन कल्याण की कामना की। उन्होंने दादा खेड़े की परिक्रमा की। चौ. अकरम खान ने कहा कि ऊपर वाले की अपार महिमा है। उन्होंने कहा कि महापुरुष व देवी-देवता सभी पर कृपा बनाये रखते हैं। इनकी शिक्षाओं को आत्मसात कर जीवन को सफल बनाना चाहिए। श्री खेड़ा मंदिर के पुजारी कालूराम व राम पंडित ने चौ. अकरम खान को प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद विनय कंबोज टिंकू, वीशु कुमार, सुनील कुमार, तरुण कुमार, पूर्व चेयरमैन बोधराज कंबोज, मांगे राम आदि भी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

