ऐश्वर्या ने 99.99% के साथ हासिल किया एआईआर-2
बल्लभगढ़, 19 अक्तूबर (निस) ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-105 तिगांव स्थित शिव कॉलेज ऑफ एजुकेशन की छात्रा ऐश्वर्या यादव ने 99.99 प्रतिशत नेट शिक्षा शास्त्र की परीक्षा के पहले प्रयास में जेआरएफ प्राप्त किया। यूजीसी की तरफ से ऐश्वर्या यादव को...
Advertisement
बल्लभगढ़, 19 अक्तूबर (निस)
ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-105 तिगांव स्थित शिव कॉलेज ऑफ एजुकेशन की छात्रा ऐश्वर्या यादव ने 99.99 प्रतिशत नेट शिक्षा शास्त्र की परीक्षा के पहले प्रयास में जेआरएफ प्राप्त किया। यूजीसी की तरफ से ऐश्वर्या यादव को एआईआर.2 प्राप्त हुआ। जेआरएफ एक या दो प्रतिशत बच्चों को मिलता है। छात्रा का सपना है कि वह सहायक प्रोफेसर बनकर देश व समाज की सेवा करे।
Advertisement
शिव कॉलेज के प्रेसिडेंट विनोद नागर और प्रिंसिपल डा. जयमाला यादव ने छात्रा को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की और शिक्षा के प्रति आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। ऐश्वर्या यादव ने कहा कि इंसान यदि मेहनत करे तो उसके आगे कुछ भी नामुमकिन नहीं है एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है।
Advertisement