Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हवाई सेवाओं को मिलेगी नई उड़ान, पायलट ट्रेनिंग से बढ़ेगा रोजगार

हरियाणा बजट : हिसार में एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर को बढ़ावा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
चंडीगढ़, 17 मार्च (ट्रिन्यू)

प्रदेश सरकार ने राज्य में हवाई सेवाओं के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। बजट 2025-26 में हवाई यात्रा, पायलट ट्रेनिंग, एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने की व्यापक योजना बनाई गई है। सरकार की एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी-2022 के तहत हरियाणा को रक्षा संबंधित हथियारों व अन्य उपकरण बनाए जाने के लिए प्रयास किया जाएगा।

Advertisement

इसके लिए हिसार में 2988 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। यहां रक्षा उपकरणों, एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी, फूड प्रोसेसिंग, एयर कार्गो, वेयरहाउस और टेक्सटाइल सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए उद्योगों की स्थापना होगी। इससे रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। गुरुग्राम में 16 एकड़ जमीन पर एक आधुनिक हेलीपोर्ट बनाया जाएगा। यह हेलीपोर्ट देश के दूसरे कोनों जैसे सालासर, खाटूश्याम, पिताम्बरी माता व चंडीगढ़ से जुड़ेगा। हिसार से जल्द ही अयोध्या, जयपुर, चंडीगढ़ , अहमदाबाद व जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी।

पायलट ट्रेनिंग के लिए बड़ा निवेश

प्रदेश सरकार ने एविएशन सेक्टर में युवाओं के लिए पायलट ट्रेनिंग को आसान और सुलभ बनाने की योजना बनाई है। 10 सिंगल इंजन और 2 मल्टी इंजन ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट खरीदे जाएंगे। वर्तमान में पायलट ट्रेनिंग में 3-4 साल लगते हैं, जिसे घटाकर 1 साल में पूरा करने की व्यवस्था की जाएगी। इससे हरियाणा के युवाओं को एविएशन सेक्टर में रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।

Advertisement
×