तकनीकी क्षेत्र में एआई की विशेष भूमिका : प्रो. सुनील ढींगरा
कुरुक्षेत्र, 7 मई (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में यूआईईटी संस्थान में एल्युमिनाई सेल द्वारा आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए केयू डीन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी व निदेशक यूआईईटी प्रो. सुनील ढींगरा ने कहा कि तकनीकी क्षेत्र में रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की विशेष भूमिका है। आज का समय रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है, इसलिए विकसित भारत 2047 के विजन को प्राप्त करने के लिए नवाचार, उद्यमिता एवं आधुनिक तकनीक एवं उनके व्यवहारिक उपयोगों की अहम भूमिका होगी। इसलिए विद्यार्थियों को इस कार्यशाला से सीख लेकर नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र शैक्षणिक संस्थान की मजबूत नींव का कार्य करते हैं।
रोबोटिक सिद्धांत से जुड़े स्टार्टअप के मुखिया यूआईईटी संस्थान के एलुमनाई गौरव ने इंडस्ट्रियल रेवोलुशन 4.0 के तहत हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के समन्वय से रोबोटिक्स सिस्टम तैयार करने की प्रक्रिया को समझाया। साथ ही उन्होंने स्मार्ट मेन्युफैक्चरिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, मशीन लर्निंग और ऑटोमेशन जैसे पहलुओं को रोबोटिक्स के साथ जोड़कर भी प्रस्तुत किया। संस्थान की एल्युमिनाई सेल की संयोजिका डॉ. सविता गिल ने बताया कि 12 और 13 मई को यूआईईटी संस्थान द्वारा एक विशेष रोबोटिक्स कार्यशाला आयोजित की जा रही है, जिसमें विद्यार्थी इस क्षेत्र की तकनीकी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। कार्यशाला में एल्युमिनाई गौरव एवं हिमांशु राणा, सह-संयोजिका डॉ. रीटा दहिया, डॉ. अनिता, डॉ. सुनील नैन, एकता, डॉ. प्रियंका जांगड़ा, डॉ. सुनील ढींगरा, रविंद्र चौधरी, जशन व विकास मौजूद रहे।