ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एआई और ग्रीन हाइड्रोजन हरियाणा के औद्योगिक भविष्य के स्तंभ : नायब सैनी

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के 200 से अधिक उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री की संवाद, ‘इन्वेस्ट हरियाणा’ के लिए साझेदारी प्रस्तावित
Advertisement

चंडीगढ़, 4 जून (ट्रिन्यू)

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) की नीति सलाहकार भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), ग्रीन हाइड्रोजन और उन्नत विनिर्माण को प्रदेश के आर्थिक विकास का भविष्य मानती है।

Advertisement

चंडीगढ़ के संत कबीर कुटीर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पीएचडीसीसीआई के 200 से ज्यादा उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘हरियाणा: उत्तरी भारत के औद्योगिक परिवर्तन का प्रवेश द्वार’ नामक दस्तावेज का विमोचन किया, जिसमें हरियाणा की रणनीतिक भौगोलिक स्थिति, नीति सुधार और उद्योगों के विस्तार के अवसर विस्तार से दर्शाए गए हैं।

पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष हेमंत जैन ने मुख्यमंत्री की पारदर्शी, बिना पर्ची-खर्ची और जनहित केंद्रित नीतियों की प्रशंसा की। उन्होंने विजन 2047 के तहत हरियाणा को ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने और 50 लाख रोजगार सृजित करने का रोडमैप साझा करते हुए ‘इन्वेस्ट हरियाणा’ कार्यक्रम के लिए पीएचडीसीसीआई को संस्थागत साझेदार बनाने का प्रस्ताव रखा।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के सिंगल विंडो सिस्टम, औद्योगिक पॉलिसी और ओपन डोर गवर्नेंस के तहत जवाबदेही व पारदर्शिता की प्रतिबद्धता को दोहराया। एमएसएमई क्षेत्र के लिए सरकार के प्रयासों की पीएचडीसीसीआई ने भी सराहना की।

बैठक में निवेश बढ़ाने, नीति समन्वय मजबूत करने और हरियाणा को उत्तर भारत का औद्योगिक हब बनाने हेतु ‘इन्वेस्ट हरियाणा’ पहल पर व्यापक चर्चा हुई। दोनों पक्ष सतत विकास और वैश्विक निवेश आकर्षित करने के लिए रणनीतिक सहयोग जारी रखने पर सहमत हुए।

Advertisement