पिपली में 31 को मनाई जाएगी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती
जगाधरी, 4 मई (हप्र)
पाल गडरिया समाज की बैठक रविवार को अर्जुन नगर धर्मशाला में ओमपाल कलसौरा की अध्यक्षता में हुई। धर्मशाला के अध्यक्ष शमशेर बर्थल, जय सिंह चेयरमैन, ओमपाल, रमेश नहोनी, महिंदर सरपंच व तरसेम पाल विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने 31 मई को कुरुक्षेत्र के पिपली में देवी अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। ओमपाल ने कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर सर्व समाज के कल्याण हेतु काम किया। उन्होंने देश के अंदर बावड़िया व मंदिर बनवाए। अहिल्याबाई होल्कर शिवजी की पुजारन थीं। इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने न्यायप्रिय शासक के रूप में काम किया। उन्होंने मुगलों के खिलाफ बहुत सी लड़ाइयां लड़ीं। मुख्यमंत्री नायब सैनी 31 मई को पिपली की मंडी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे। मौके पर ललित पाल, नरेश पाल, विपन पाल सरपंच, महेंद्र पाल सरपंच, विक्रम, बलदेव पाल, जगदीश पाल, लखन पाल, मोहित पाल, तरसेम पाल, राहुल पाल, राजेश नाहरपुर, नकली राम व जियालाल मौजूद रहे।