Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज शिक्षा का एक महत्वपूर्ण स्तंभ : आरती राव

Agroha Medical is an important pillar of healthcare and medical education: Aarti Rao
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिसार, 10 जुलाई (हप्र) : महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज हरियाणा में स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा शिक्षा का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि यह संस्थान न केवल उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा शिक्षा प्रदान करे बल्कि राज्य के लोगों के लिए उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएँ भी उपलब्ध कराएं।

Advertisement

महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में प्रशासनिक भवन का लोकार्पण

यह बात प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बृहस्पतिवार को महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में नवीनीकृत प्रशासनिक भवन का विधिवत लोकार्पण करते हुए कही। इस दौरान कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन एंड सांइटिफिक रिसर्च सोसाइटी की अध्यक्षा व हिसार विधायक सावित्री जिंदल, पूर्व सासंद जनरल डीपी वत्स, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसुदन अग्रवाल, पूर्व महापौर मनमोहन गोयल ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया। यह अत्याधुनिक प्रशासनिक भवन संस्थान की दक्षता और कार्यप्रणाली को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

लोकार्पण समारोह के अवसर पर आरती सिंह राव ने प्रशासनिक भवन के नवीनीकरण के लिए कॉलेज प्रशासन की सराहना की, जिसमें आधुनिक सुविधाओं और उन्नत तकनीक को शामिल किया गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह नया भवन महाविद्यालय के अकादमिक और प्रशासनिक कार्यों को सुव्यवस्थित करने में मदद करेगा, जिससे छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों को बेहतर वातावरण मिलेगा।

महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में लोकार्पण के बाद की बैठक

लोकार्पण के बाद राव ने महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज सोसायटी की एग्जिक्यूटिव काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता भी की। इस बैठक में कॉलेज के विकास, शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

वहीं मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सावित्री जिंदल ने महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन एंड सांइटिफिक रिसर्च सोसायटी के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सोसायटी हरियाणा सरकार के सहयोग से चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने और समाज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

इस दौरान कार्यक्रम में संस्था पदाधिकारी, महाविद्यालय व स्वास्थय विभाग के अधिकारी व प्राध्यापक मौजूद रहे।

कोविड को लेकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में मॉक ड्रिल

Advertisement
×