अग्रोहा ग्लोबल सिटी से लगेंगे विकास को पंख : कमल गुप्ता
हिसार, 3 फरवरी (हप्र)
हमारा निवास, हमारा प्रतिष्ठान व हमारे उद्योग किसी महानगर में हैं, यह हमारे लिए बहुत गर्व की अनुभूति है। कारोबार भी निश्चित रूप से बढ़ते हैं। सभी नागरिकों को इसका सीधा लाभ मिलता है। हिसार को हरियाणा सरकार ने मेट्रोपोलिटिन डेवलमेंट एथॉरिटी (एचएमडीए) बनाने का निर्णय लिया है, जो हम सब के लिए खुशी की बात है। यह बात शनिवार को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने अर्बन एस्टेट में एक जलपान कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अग्रोहा में ग्लोबल सिटी धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से बहुत उपयोगी सिद्ध होंगी। निर्माणाधीन महाराजा अग्रसैन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अग्रोहा ग्लोबल सिटी व हिसार महानगर के रूप में विकसित करने में बहुत ही सहायक सिद्ध होगा। मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूप वाला ने बताया कि इस मौके पर वीरेंद्र गुप्ता, नरेश सिंघल, दीनदयाल गोरखपुरिया मौजूद रहे।