मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बनेगा एग्रीस्टैक सेल, किसानों का बनेगा डिजिटल खाता

किसान रजिस्ट्री से योजनाओं में मिलेगा सीधा लाभ
डॉ. सुमिता मिश्रा
Advertisement
हरियाणा सरकार ने कृषि में डिजिटल क्रांति की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ‘एग्रीस्टैक सेल’ बनाने का फैसला किया है। वित्तायुक्त (राजस्व) डॉ़ सुमिता मिश्रा ने कहा कि अगले तीन माह में डिजिटल फसल सर्वे पूरा कर किसान रजिस्ट्री तैयार होगी। इससे हर किसान का सटीक रिकॉर्ड उपलब्ध होगा। बैठक में केंद्र सरकार के सलाहकार राजीव चावला ने बताया कि एग्रीस्टैक किसान रजिस्ट्री, भूमि खंडों का जियो-रेफरेंसिंग और डिजिटल फसल सर्वे पर आधारित है।

इसके सफल क्रियान्वयन पर हरियाणा को केंद्र से 266 करोड़ रुपये तक की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। डॉ़ मिश्रा ने स्पष्ट किया कि डिजिटल फसल डेटा से फसल बीमा, एमएसी सुरक्षा, उर्वरक वितरण और आपदा राहत में पारदर्शिता आएगी। साथ ही, पीएम-किसान योजना के तहत किस्त पाने के लिए किसान आईडी जल्द अनिवार्य होगी। एग्रीस्टैक सेल राज्य स्तर पर करेगा निगरानी और समन्वय करेगा। इसके तहत हर जिले में मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाएंगे और 80 प्रतिशत गांवों में डिजिटल फसल सर्वे पूरा करने पर अतिरिक्त 50 करोड़ रुपये मिलेंगे। किसान डेटा से बीमा और राहत योजनाओं में तेजी आएगी।

Advertisement

 

Advertisement