मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नैनो यूरिया खाद स्प्रे के लिए कृषि विभाग को मिले 4 ड्रोन

जगाधरी, 31 जनवरी (निस) नैनो यूरिया खाद के फसलों में इस्तेमाल के प्रति किसानों का रुझान बढ़ाने के लिए सरकार कारगर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में जहां सस्ती दरों पर ड्रोन से फसलों में नैनो यूरिया का स्प्रे...
फाइल फोटो
Advertisement

जगाधरी, 31 जनवरी (निस)

नैनो यूरिया खाद के फसलों में इस्तेमाल के प्रति किसानों का रुझान बढ़ाने के लिए सरकार कारगर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में जहां सस्ती दरों पर ड्रोन से फसलों में नैनो यूरिया का स्प्रे कराने के लिए जिले में कृषि विभाग ने 4 ड्रोन हायर किए हैं। इनका किराया व स्प्रे पंप का खर्च कृषि विभाग वहन करेगा।

Advertisement

1175.95 एकड़ में स्प्रे के लिए ऑनलाइन पंजीकरण : जानकारी के अनुसार 29 जनवरी तक जिले में नैनो यूरिया का स्प्रे कराने के लिए 1175.95 एकड़ रकबे की फसल का ऑनलाइन पंजीकरण हो चुका था। स्प्रे पंप से स्प्रे कराने का प्रति एकड़ 300 रुपये किराया लिया जाएगा। वहीं, ड्रोन से स्प्रे कराने में प्रति एकड़ 400 रुपये शुल्क होगा। ड्रोन स्प्रे का भुगतान कृषि विभाग संबंधित एजेंसी को करेगा। वहीं पंप से स्प्रे कराने वाले किसानों को यह पैसा जांच-पड़ताल के बाद उनके खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

703 एकड़ के लिए दी नैनो तरल यूरिया खाद : अधिकारी

कृषि विभाग के अधिकारी डा. हरीश पांडे ने बताया कि जिले में नैनो यूरिया के इस्तेमाल के लिए 5 हजार एकड़ फसल का कृषि विभाग को टारगेट मिला था। 1175.95 एकड़ के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ है। विभाग के पास नैनो यूरिया तरल खाद की कुल 2096 बोतल आई थी। इनमें से 703 एकड़ के लिए पंजीकरण कराने वाले किसानों को दे दी गई हैं। उन्होंने किसानों से सरकार की योजना का फायदा उठाने की अपील की है।

Advertisement
Show comments