मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कृषि विभाग, पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा 450 बैग यूरिया खाद

जगाधरी, 5 जुलाई (हप्र) शनिवार को कृषि विभाग व बूडिया पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना बुडिया क्षेत्र के बीबीपुर व कनालसी गांव के बीच स्थित एक गोदाम पर गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा। इस अवसर पर कृषि...
Advertisement

जगाधरी, 5 जुलाई (हप्र)

शनिवार को कृषि विभाग व बूडिया पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना बुडिया क्षेत्र के बीबीपुर व कनालसी गांव के बीच स्थित एक गोदाम पर गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा। इस अवसर पर कृषि विभाग के एसडीओ डा. अजय कुमार मौजूद रहे। टीम ने गोदाम में रखे 450 बैग यूरिया खाद के बरामद किए। यह कृषि उपयोग का खाद है।

Advertisement

पुलिस को दी शिकायत में एसडीओ एग्रीकल्चर डा. अजय कुमार ने बताया कि यह खाद अवैध रूप से बिना लाइसेंस के रखा गया है। एक संगठित गिरोह इन गतिविधियों में लगा हुआ है। पकड़ा गया खाद एनएफएल कंपनी का बठिंडा का है।‌ उनका कहना है कि यह यहां प्लाईवुड फैक्ट्रियों में अवैध रूप से सप्लाई करने के लिए संगठित गिरोह द्वारा रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस यूरिया खाद का इस्तेमाल केवल फसलों में ही किया जा सकता है।

कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर आदित्य प्रताप डबास ने बताया इस बाबत पुलिस थाना बूडिया को शिकायत दे दी गई है। उन्होंने बताया कि इसे लेकर अगली कार्रवाई बूडिया पुलिस कर रही है।

Advertisement
Show comments