कृषि वैज्ञानिकों ने 1146 गांवों का दौरा किसानों को किया जागरूक
करनाल, 4 जून (हप्र)
विकसित कृषि संकल्प अभियान में 361 वैज्ञानिकों की टीम, केवीके एसएमएस और राज्य विभाग के अधिकारियों ने 1,146 गांवों का दौरा किया और किसानों से बातचीत की। खेती के वैज्ञानिक तरीकों को बताते हुए टीम ने 2,779 किसानों से फीडबैक भी लिया और 206 किसानों के नवाचारों का दस्तावेजीकरण किया गया। हरियाणा में वीकेएसए का पूरा काम आईसीएआर-राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान के निदेशक और कुलपति के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
डॉ. धीर सिंह ने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 आईसीएआर और कृषि मंत्रालय द्वारा एक बड़े पैमाने पर समन्वित पहल है। वैज्ञानिकों ने बताया कि डेयरी पशुओं में स्वच्छ दूध उत्पादन के लिए पशुओं को स्वस्थ रखना, स्वच्छ वातावरण बनाए रखना और दूध दुहने के दौरान सख्त स्वच्छता का पालन करना आवश्यक है। डॉ. बीएस मीना प्रधान वैज्ञानिक और करनाल समन्वयक ने बताया कि विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025 में किसानों की भागीदारी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और सभी आईसीएआर टीमें सभी जिलों में सीधे जुड़ाव के लिए प्रयास कर रही हैं। कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के प्रभारी डॉ. पंकज सारस्वत ने कहा कि केवीके वीकेएसए-2025 की परिचालन रीढ़ के रूप में काम कर रहे हैं।