अग्रवाल समाज ने धूमधाम से मनाई अग्रसेन जयंती
अग्रवाल समाज फतेहाबाद ने रविवार को महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई। अग्रवाल धर्मशाला में प्रधान मनोज बड़ोपलिया की अध्यक्षता में प्रमुख उद्योगपति अजय जिंदल ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर गंगा ग्रुप गुड़गांव के चेयरमैन अशोक गर्ग, डायरेक्टर प्रवीन गर्ग, प्रसिद्ध उद्योगपति अजय जिंदल थे। इस अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा शहर में भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई। शोभा यात्रा को लेकर शहर में 18 गौत्रों के तोरण द्वार लगाए गए थे। शहरवासियों ने शोभा यात्रा का फूलों की वर्षा और आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति अशोक बंसल नाभा वाले, युवा उद्योगपति राहुल गोयल, सतीश कुमार मित्तल व नत्थूराम जिंदल मौजूद रहे। अग्रवाल समाज द्वारा 75 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को सम्मानित किया गया तथा अग्रवाल समाज के मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
अग्रवाल समाज के संरक्षक अजय गोयल ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के उपप्रधान सुरेश बंसल, सहसचिव नितिन मोदी, कैशियर दलीप गोयल, भारत भूषण गर्ग, राजेन्द्र मोदी, सुखदेव बंसल कालापीला, सुरेन्द्र मित्तल, सुनील गर्ग, विनोद बंसल, पूर्णचंद सिंगला सहित काफी लोग मौजूद रहे।