गुरुग्राम, 11 जुलाई (हप्र)
अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन गुरुग्राम की जिला इकाई का आज शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से आयोजित हुआ। इसमें प्रदेश अध्यक्ष विनोद जैन विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने नई इकाई को पद और उसकी गरिमा की शपथ ग्रहण कराई।
सेक्टर 4 स्थित वैश्य धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अमित गोयल, प्रदेश सचिव विकास गुप्ता, प्रदेश के लीगल एडवाइजर एडवोकेट धीरज गुप्ता, हरियाणा कला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजय सिंघल भी मौजूद रहे। इस दौरान हरियाणा सरकार की कार्य प्रणाली में अग्र समाज की उपेक्षा की भी आलोचना की गई।
मंचासीन लोगों ने सरकार में अग्र समाज के 8 विधायकों की मौजूदगी के बाद भी किसी एक को भी मंत्री पद न दिए जाने पर रोष प्रकट किया। साथ ही आरोप लगाया कि सीटें जीतने के लिए टिकट तो भाजपा ने दे दी लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल में किसी अग्र प्रतिनिधि को शामिल नहीं किया गया है। इन्होंने सरकार में कम से कम 3 मंत्री और 10 चेयरमैन अथवा बोर्ड अध्यक्ष बनाने की मांग भी बैठक में रखी। इसके साथ ही हिसार में बन रहे एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन तथा प्रत्येक जिले में कम से कम एक चौक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा की स्थापना की मांग की। वक्ताओं ने ऐतिहासिक अग्रोहाधाम को रेलवे लाईन से भी जोड़ने की मांग की।
इस दौरान गजेंद्र गुप्ता, अशोक कुमार गुप्त, राजेश बंसल, अनुज, नरेंद्र, राजेश गुप्ता, राजीव मित्तल, अनिल बंसल, प्रतीक सुभाष गोयल, सुनील गुप्ता, विजय गोयल, अमरनाथ गोयल, नरेश बंसल, अंकित गर्ग, सतनारायण गुप्ता, समित गोयल सहित काफी लोग मौजूद रहे।