Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Agniveers Recruitment : पूर्व अग्निवीरों को हरियाणा सरकार का तोहफा; सरकारी नौकरियों में 5% आरक्षण, कई परीक्षाओं से मिलेगी छूट

नायब सरकार पहले ही कर चुकी है पूर्व अग्निवीरों को सीईटी से छूट देने का ऐलान

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Agniveers Recruitment : हरियाणा सरकार ने पूर्व अग्निवीरों को बड़ा लाभ देते हुए उन्हें सरकारी नौकरियों में 5 प्रतिशत हॉरिज़ॉन्टल आरक्षण देने का ऐलान किया है। मानव संसाधन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, राज्य के निवासी पूर्व अग्निवीरों को ग्रुप-सी पदों पर सीधी भर्ती में यह लाभ मिलेगा।

सरकार ने साफ किया है कि पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड, वार्डर और माइनिंग गार्ड जैसे पदों पर भर्ती के दौरान पूर्व अग्निवीरों को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) से छूट रहेगी। यहां बता दें कि नायब सरकार इससे पहले ही पूर्व अग्निवीरों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) से छूट देने का ऐलान कर चुकी है।

Advertisement

अब उन्हें अपने स्पेशलाइज्ड स्किल टेस्ट से भी राहत दी है। हालांकि, चयन प्रक्रिया में उन्हें लिखित परीक्षा देना ज़रूरी होगा। यह आरक्षण अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग (बीसी-ए व बीसी-बी), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और सामान्य श्रेणी सभी पर लागू होगा।

Advertisement

भर्ती मेरिट के आधार पर होगी और उम्मीदवार की नियुक्ति उसी वर्टिकल कैटेगरी में मानी जाएगी, जिससे वह संबंध रखता है। सरकार का कहना है कि इस फैसले से पूर्व अग्निवीरों को नागरिक जीवन में रोज़गार और सम्मानजनक अवसर मिल सकेंगे। आदेश में यह भी प्रावधान है कि यदि किसी श्रेणी में उपयुक्त पूर्व अग्निवीर उपलब्ध नहीं होता, तो वह सीट संबंधित वर्ग के अन्य योग्य उम्मीदवार से भरी जाएगी।

फैक्ट फाइल

-हरियाणा में 2022-23 में करीब 1900 अग्निवीर भर्ती हुए

-अगले साल 2023-24 में हरियाणा से करीब 2500 भर्ती हुए

-हरियाणा से सेना, नौसेना और वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हुए

Advertisement
×