रामसरन माजरा में ख्वाजा देवता का पूजन कर मीठे चावल का प्रसाद बांटा
रामसरन माजरा के युवा किसानों ने किसानों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना के लिए ख्वाजा देवता का पूजन किया। इस अवसर पर श्रद्धा व आस्था से भरे माहौल में मीठे चावलों का प्रसाद तैयार कर उसे गांव वालों में वितरित किया गया। गांव के युवा किसान महिन्द्र सिंह, बबलू, नरेश, विक्रम सिंह, निर्मल, रामनिवास, पिन्द्र, रामनाथ, देवी चन्द, हुक्मा, जगदीश, गोपाल ने बताया कि इन दिनों ख्वाजा देवता का पूजन व प्रसाद वितरण करने से ख्वाजा देवता प्रसन्न होते हैं, जिससे किसानों में खुशहाली और समृद्धि आती है। उन्होंने कहा कि सामूहिक तौर पर इस तरह के धार्मिक आयोजन करने से समाज में आपसी भाईचारे और प्रेम को बढ़ावा देते हैं। ख्वाजा देवता का प्रसाद वितरण के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और सभी ने मिलकर ख्वाजा देवता का आशीर्वाद प्राप्त किया। युवा किसानों ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज में एकता और सद्भाव का संदेश देना है।