Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 10-10 हजार के 2 इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, पीजीआई में भर्ती

कुंडली क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर लूट व गोलीकांड में थे वांछित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन रेवली गांव के पास मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए बदमाश।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 15 नवंबर (हप्र)

गांव रेवली के पास लूट का षड्यंत्र रच रहे दो बदमाशों की सीआईए सेक्टर-3 के साथ शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम बदमाशों को पकडऩे पहुंची ते उन्होंने गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। उन्हें घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।

Advertisement

पकड़े गए बदमाश पेट्रोल पंप पर लूट व गोलीकांड में शामिल थे और उन पर 10-10 हजार का इनाम रखा हुआ था।

सीआईए सेक्टर-3 प्रभारी रविकांत अपनी टीम के साथ मुरथल थाना क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव रेवली के पास दो बदमाश लूट का षड्यंत्र रच रहे हैं।

पुलिस को पता लगा था कि दोनों बदमाश कुंडली थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर लूट व गोली मारने की घटना में शामिल रहे हैं। जिस पर तुरंत पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी।

पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़नेे की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस ने गाड़ी के पीछे छिपकर जान बचाई।

पुलिस ने बचाव में फायरिंग की तो दोनों बदमाशों के पैरों में गोलियां लगी जिससे वह घायल हो गए। इस पर पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो पिस्तौल बरामद की है। उनकी पहचान बिहार के जिला मुजफ्फरपुर के गांव पहाड़पुर निवासी जयप्रकाश उर्फ जेपी व गांव मोरहर निवासी विक्की के रूप में हुई है। इनमें विक्की वर्तमान में पानीपत क्षेत्र व जयप्रकाश सोनीपत में रह रहा था। पुलिस ने दोनों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।

पेट्रोल पंप से लूटे थे 5.15 लाख रुपये

आरोप है कि दोनों ने नेशनल हाईवे-44 गांव नाथूपुर के पास स्थित टीडीआई मॉल के गेट के निकट गर्व ऑटो केयर फिलिंग स्टेशन पर 27 अक्तूबर को लूटपाट की थी। दोनों ने साथियों संग मिलकर दो सेल्समैन व डीजल लेने आए ट्रक चालक को गोली मारकर 5.15 लाख रुपये की नकदी लूटी थी। मामले को लेकर 28 अक्तूबर को यूपी के जिला बदायूं के सूरजपुर तपा फिलहाल कुंडली के पेपर मिल क्षेत्र निवासी कुलदीप ने लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के दौरान आरोपियों ने सेल्समैन प्रदीप के सीने, संजीव के पैर तथा ट्रक चालक कश्मीर के भी पैर में गोली मारकर नकदी लूट ली थी।

Advertisement
×