मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चुनाव के बाद 18 लाख परिवार हुए बीपीएल से बाहर

पिछले तीन माह में छह लाख 36 हजार गरीबों के नाम सूची से काटे
Advertisement

चंडीगढ़, 7 जुलाई (ट्रिन्यू)कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदेश सरकार पर गरीब विरोधी सरकार होने का आरोप लगाया है। सुरजेवाला ने सोमवार को चंडीगढ़ में जारी बयान में कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की लगभग 70 प्रतिशत आबादी को गरीबी रेखा से नीचे बीपीएल बताया है जबकि सत्ता मिलते ही आज 7 महीने में उसी सूची से 18 लाख नाम हटा दिए हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीने में ही 6 लाख 36 हजार 136 गरीबों के नाम बीपीएल की लिस्ट से काट दिए। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों को एक राजनीतिक औजार की तरह इस्तेमाल किया गया और फिर किनारे कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.8 लाख से कम है, उन्हें फिजिकल वेरिफिकेशन के नाम पर सूची से बाहर किया जा रहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार के खुद के पीपीपी डेटाबेस में हेराफेरी हुई है। 12 हजार से अधिक दंपतियों ने नकली तलाक के दस्तावेज जमा किए ताकि आईडी और आय के रिकॉर्ड बांटे जा सकें। सुरजेवाला ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं पर सब्सिडी घटा दी गई है। पीडीएस के तहत मिलने वाला सरसों तेल 40 से बढ़ाकर 100 (2 लीटर) कर दिया गया। इसका सीधा बोझ गरीबों पर पड़ा है, जबकि सरकार बहाने बनाकर छुप रही है।

 

Advertisement
Show comments