ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रिंग रोड का कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र में बड़ी कंपनियां आएंगी : कल्याण

अभिनंदन एवं जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित
घरौंडा के गांव रांवर में पहुंचे स्पीकर हरविंदर कल्याण।-निस
Advertisement

घरौंडा, 6 अप्रैल (निस)

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा है कि हलके के मध्य करीब 17 सौ करोड़ की लागत से बन रहे रिंग रोड का कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र में बड़ी कंपनियां आएंगी, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार मैरिट पर युवाओं को नौकरी दे रही है, लेकिन सरकारी नौकरियों की एक सीमा है। युवा वर्ग को स्वरोजगार की दिशा में भी कदम बढ़ाने चाहिए। ग्रामीणों से अपील की कि वे सामूहिक विकास कार्यों में अड़ंगा न डालें और पार्टीबाजी से दूर रहें। कल्याण आज अभिनंदन एवं जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत घरौंडा हलके के गांव रांवर, ऊंचा समाना, पनौड़ी, जमालपुर, संजय नगर और कलहेड़ी में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। गांवों में उनका पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कल्याण ने इस अवसर पर जहां विधानसभा चुनाव में तीसरी बार विजयी बनाने के लिए लोगों का आभार जताया वहीं उनकी समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निपटारे के निर्देश दिए।

Advertisement

उन्होंने रांवर में जिला विकास योजना के तहत सामुदायिक केंद्र में 5 लाख की लागत से बनाए गए गेट तथा पेवर ब्लॉक के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इसी गांव में एचआरडीएफ स्कीम के तहत बक्शीश सिंह के घर से गुलजारी कश्यप के घर तक गली एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस पर करीब 31 लाख रुपये खर्च होंगे। ऊंचा समाना में स्ट्रीट लाइट्स का लोकार्पण और पनौडी में 20 लाख की लागत से बनने वाले आरसीसी नाले का शिलान्यास किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने आज सुबह सरफाबाद माजरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उन्होंने रसूलपुर कलां में शिव मंदिर में हवन एवं मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में भी शिरकत की। इस मौके पर एसडीएम राजेश सोनी, जिला परिषद की डिप्टी सीईओ रोजी, बीडीपीओ अशोक छिक्कारा, भाजपा नेता धीरज खरकाली, सुभाष शर्मा आदि मौजूद रहे।

Advertisement