मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्कूलों के बाद यूनिवर्सिटीज को बंद करना चाहती है भाजपा : भूपेंद्र हुड्डा

कहा- प्रत्येक विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी के बाद अब कोर्स किए जा रहे बंद
Advertisement
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बाद भाजपा सरकार यूनिवर्सिटीज को भी बंद करना चाहती है। इसलिए प्रत्येक यूनिवर्सिटी में भारी फीस बढ़ोतरी के बाद अब कोर्सेज बंद करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। जींद की चौ़ रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी का हवाला देकर 20 से ज्यादा स्किल बेस्ड और रोजगारपरक कोर्स भाजपा सरकार बंद कर रही है।

उन्होंने कहा कि ये कोर्स बंद होने के बाद अब जींद व इसके आसपास के विद्यार्थियों को कुरुक्षेत्र, दिल्ली या अलग क्षेत्रों में जाकर एडमिशन लेना पड़ेगा। जाहिर है कि उनके लिए दूर और बहुत खर्चीला भी होगा। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जींद में उच्च स्तरीय शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह यूनिवर्सिटी बनाई थी। कांग्रेस ने व्यवस्था की थी कि स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा के लिए किसी भी जिले के विद्यार्थियों को अन्य जिलों या राज्यों में न जाना पड़े। लेकिन भाजपा नहीं चाहती कि गरीब, एससी, ओबीसी व किसानों के बच्चों को सस्ती व उच्च स्तरीय शिक्षा मिले।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इससे पहले सरकार ने गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में भारी फीस बढ़ोतरी की थी। सरकार ने इस साल से एलएलबी समेत कई कोर्स की फीस डेढ़ गुना तक बढ़ा दी है। बीए-एलएलबी की पिछले साल तक फीस 49800 थी, जिसे अब बढ़ाकर सीधे 75000 कर दिया गया। इसी तरह बीए फार्मेसी, फिजियोथैरेपी, बीटेक आदि सभी कोर्सेज की फीस बढ़ाई गई है। पिछले साल भी कई कोर्सिज की फीस में इसी तरह इजाफा किया गया था। यानी अब गरीब, एससी, ओबीसी और किसान परिवारों के बच्चों का यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना मुश्किल व महंगा हो जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने बाकायदा लेटर जारी करके विश्वविद्यालयों को फंड देने से इनकार किया था। साथ ही सरकार ने कहा था कि विश्वविद्यालय अपने कोर्सेज को महंगा करके, अपना खर्चा खुद निकाले। उस वक्त विपक्ष के दबाव में सरकार ने लेटर तो वापस ले लिया। लेकिन लगता है कि नीति वापस नहीं ली और सरकार आज भी इसी दिशा में आगे बढ़ रही है।

 

Advertisement
Show comments