मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रतिया, भट्टू के बाद फतेहाबाद पंचायत समिति की चेयरपर्सन की कुर्सी पर मंडराया खतरा

फतेहाबाद, 22 नवंबर (हप्र) जिले के रतिया और भट्टू पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अध्यक्षों को हटाने की मुहिम के बाद अब फतेहाबाद पंचायत समिति के सदस्य भी चेयरपर्सन पूजा रानी के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। शुक्रवार को करीब दो...
फतेहाबाद में शुक्रवार को एडीसी को पंचायत समिति अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास का पत्र देते समिति सदस्य।- हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 22 नवंबर (हप्र)

जिले के रतिया और भट्टू पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अध्यक्षों को हटाने की मुहिम के बाद अब फतेहाबाद पंचायत समिति के सदस्य भी चेयरपर्सन पूजा रानी के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। शुक्रवार को करीब दो तिहाई पंचायत समिति सदस्य एडीसी से मिले और अविश्वास प्रस्ताव के लिए तारीख की मांग की।

Advertisement

इससे पहले रतिया और भट्टू के सदस्य भी अविश्वास प्रस्ताव के लिए मीटिंगों की मांग कर चुके हैं, जिस पर बीते दिवस प्रशासन द्वारा 4 दिसंबर को सुबह 11 बजे भट्टू ब्लॉक व शाम 4 बजे रतिया ब्लॉक समिति के सदस्यों को अविश्वास प्रस्ताव की मीटिंग के लिए फतेहाबाद बुला लिया है। फतेहाबाद पंचायत समिति में 30 निर्वाचित सदस्य हैं। इसलिए अविश्वास प्रस्ताव पास कराने के लिए दो तिहाई यानि 20 सदस्य मीटिंग में होने जरूरी हैं। आज ज्ञापन देने पहुंचे सदस्यों ने उनके पास 22 लोगों की संख्या होने का दावा किया और बताया कि आज 21 सदस्य ज्ञापन देने पहुंचे हैं। एडीसी ने जल्द ही मीटिंग की तारीख का आश्वासन दिया है। आज एडीसी से मिलने पहुंचे पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र भादू एडवोकेट, सीमा रानी आदि ने बताया कि चेयरपर्सन पूजा रानी द्वारा ब्लाक समिति के वार्डोंं में भेदभाव से काम करवाया जा रहा है। किसी वार्ड में काम ज्यादा हो रहे हैं तो किसी में काम हो ही नहीं रहे। जिस कारण सदस्यों में अविश्वास है और सदस्य नाराज हैं। इसीलिए उसे पद से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव की मीटिंग बुलाने की मांग की गई है।

बता दें कि रतिया और भट्टू के ब्लाक समिति प्रधानों की कुर्सी के ऊपर पहले से ही खतरा मंडराया हुआ है। हालांकि वहां कारण राजनीतिक हैं, लेकिन फतेहाबाद में अविश्वास का कारण भेदभाव व भ्रष्टाचार के अलावा चेयरपर्सन पूजा रानी के परिवाराजनों की अनावश्यक दख़लंदाज़ी के कारण सदस्यों की नाराजगी है। याद रहे कि चेयरपर्सन पूजा का परिवार दशकों से पूर्व विधायक दुड़ाराम का समर्थक रहा है। गत विधानसभा चुनावों में भी थोड़ी नाराजगी के बाद दुड़ाराम का समर्थन किया था।

Advertisement
Show comments