Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कई दिनों की भागदौड़ के बाद अब मतगणना का इंतजार

मतदान के बाद रविवार को प्रत्याशियों की दिनचर्या में आया बदलाव, वोटों का विश्लेषण शुरू

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिरसा में रविवार को कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बातचीत करती पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी कुमारी सैलजा। -हप्र
Advertisement

सैलजा के चेहरे पर दिखी चमक, कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं का जताया आभार

सिरसा, 26 मई (हप्र)

Advertisement

मतदान के अगले दिन रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा देरी से उठी और नाश्ता करने के पश्चात समाचार पत्रों के माध्यम से देश प्रदेश के राजनैतिक हालात की जानकारी ली।

Advertisement

इसके पश्चात पार्टी नेताओं से बैठक की और अपने लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान को लेकर अपडेट लिया। रविवार दोपहर 12 बजे सैलजा कांग्रेस भवन पहुंची, वहां जिलेभर के कार्यकतार्ओं से मिली। मतदान करवाने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि आपकी मेहनत रंग लाएगी और सिरसा में बड़ी जीत दर्ज करेंगे। सैलजा के चेहरे पर चमक व आत्मविश्वास झलक रहा था। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में सैलजा ने कहा कि झड़प की जो घटना हुई वो दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। चुनाव शांतिपूर्वक होने चाहिए, अनफेर मिन्स नहीं होने चाहिए। जो जहां वोट डालता है, उसे डालने

देना चाहिए।

तंवर ने परिवार के साथ किया नाश्ता

सिरसा में रविवार को अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में चुनाव पर चर्चा करते अशोक तंवर। -हप्र

सिरसा, 26 मई (हप्र)

लोकसभा चुनाव में प्रचार की भागदौड़ का सिलसिला शनिवार देर शाम को खत्म हो गया। रविवार को अधिकतर प्रत्याशियों ने अपने घरों में आराम किया व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। पहले सुबह छह बजते ही प्रत्याशी प्रचार के लिए निकल जाते थे, लेकिन रविवार को वे आराम से उठे। महीने भर के बाद प्रत्याशियों ने परिवारजनों के साथ बैठकर नाश्ता किया। भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर सेक्टर 20 स्थित अपने आवास पर रहे। नौ बजे सुबह परिवार के साथ नाश्ता किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मतदान को लेकर अपडेट लिया। अशोक तंवर ने सिरसा के मतदाताओं, पार्टी नेताओं व वर्करों का आभार जताया। इतने लंबे प्रचार अभियान में थकान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अशोक तंवर ने कहा कि जब राष्ट्रहित के लिए आपके पास जज्बा हो और मानसिक तौर पर आप मजबूत हो तो फिर थकान होने का प्रश्न ही पैदा नहीं होता है।

देर से उठे सुशील गुप्ता, परिजनों के साथ बिताये फुर्सत के पल

कुरुक्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुशील गुप्ता। -हप्र

कैथल, 26 मई (हप्र)

सुशील गुप्ता रविवार सुबह देर से उठे और थकान मिटाई। उसके बाद परिवार के साथ कुरूक्षेत्र में फुर्सत के पल बिताए। इसके बाद जिन कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दौरान मोर्चा संभाल रखा और उनके पास विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां थी उनके साथ बैठक की। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मतदान प्रतिशत को लेकर बातचीत की और कहां कहां किस बूथ पर क्या क्या स्थिति रही। इस बात पर विस्तार से मंथन हुआ।

दोपहर को गठबंधन प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने स्वास्थ्य लाभ लिया। लगातार चुनावी प्रचार में कूदे गुप्ता के पांव में छाले पड़ गए थे। दोपहर के समय में उन्होंने पांव में मरहम पट्टी की और परिजनों के साथ गपशप की।

Advertisement
×