आयकर छूट के बाद जीएसटी सुधार, पहली बार बड़ी राहत : मेयर
शैलजा सचदेवा पहुंची होलसेल कपड़ा मार्केट और पुरानी अनाज मंडी
आज अंबाला की मेयर शैलजा संदीप सचदेवा अंबाला शहर के व्यापारी वर्ग में पहले कालका चौक स्थित पूजा होलसेल परिसर पहुंची और उसके उपरांत अंबाला शहर की पुरानी अनाज मंडी में पहुंचकर व्यापारी वर्ग से भेंट की। मेयर ने कहा कि पहले आयकर छूट और अब जीएसटी सुधार में आम नागरिकों को जो राहत दी गई है, वह भारत के इतिहास में पहली बार है।
उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन से पहले आए इन जीएसटी सुधारों के बाद पूरे देश भर में लोगों के बीच उत्साह का माहौल है और इन सुधारों के बाद भारतीय उपभोक्ताओं की खरीदारी की क्षमता में भारी उछाल आने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में लाये गए जीएसटी सुधारों के बाद देशभर में जीएसटी बचत उत्सव मनाया जा रहा है। मेयर शैलजा संदीप सचदेवा अंबाला के व्यापारी वर्ग को जीएसटी सुधारों को लेकर बधाई दी और कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से लागू हुए इन सुधारों ने गरीब, मध्यमवर्ग, किसान, मजदूर, छात्र और व्यापारियों की जिंदगी में नई ऊर्जा और उम्मीद जगाई है। उन्होंने कहा कि यह सुधार न केवल व्यापार को प्रोत्साहित करेंगे बल्कि छोटे दुकानदारों, कारीगरों और उद्यमियों को भी नये अवसर देंगे।
पूजा होलसेल कॉम्प्लेक्स में विनोद अग्रवाल, राजकुमार, ऋ षभ गुप्ता, संजय गुप्ता, मुकेश गुप्ता, हितेश बजाज, संजय कपूर और पुरानी अनाज मंडी में मनोज गोयल, सुशील अग्रवाल, सुदेश जैन मिठा, वीरेंद्र गर्ग, राजिंदर गुडू, विनोद गर्ग, अजय, सुशील गोयल, राजकुमार, मनीष, रितेश जैन आदि प्रमुख व्यापारी मौजूद रहे।