ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लंबे इंतजार के बाद ढैंचे का बीज सरकारी दुकानों पर पहुंचा

इंपैक्ट दैनिक ट्रिब्यून ने प्रमुखता से उठाई थी किसानों की समस्या
कजगाधरी क्षेत्र में सरकारी दुकान पर ट्रक से ढैंचे का बीज उतारते मजदूर। -निस
Advertisement

अरविंद शर्मा/ निस

जगाधरी, 2 मई

Advertisement

ढैंचे के बीज की समस्या को लेकर दैनिक ट्रिब्यून द्वारा प्रकाशित की गई खबर। -निस

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जिले में ढैंचे का बीज सरकारी दुकानों पर आ ही गया है। 20 अप्रैल को 'दैनिक ट्रिब्यून' ने किसानों की समस्या को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। उस समय हरियाणा के कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने जल्दी ही इसे लेकर उचित कदम उठाने की बात कही थी। जानकारी के अनुसार ढैंचे का यह बीज पात्र किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर मिलना है। वहीं, कृषि विभाग के अधिकारी इसका आजकल में वितरण शुरू करा देने की बात कह रहे हैं।

जानकारी के अनुसार स्कीम के तहत प्रदेश में कुल 72 हजार क्विंटल बीज आना था। वहीं, यमुनानगर जिले में 32 हजार एकड़ रकबे में इसकी बिजाई कराने का कृषि विभाग का लक्ष्य है। कृषि विभाग के सहायक पौध संरक्षण अधिकारी डा. सतीश कुमार का कहना है कि यह बीज 'मेरी फसल-मेरा ब्योरा' स्कीम के तहत पंजीकरण कराने वाले किसानों को मिलेगा।

किसानों को सिर्फ 20 प्रतिशत राशि देनी होगी। उन्होंने बताया कि एक थैली में 12 किलोग्राम बीज होगा। एक किसान को दस एकड़ का बीज मिल सकेगा। कृषि विभाग की टीम मौके पर जाकर फसल की फिजिकल वैरीफिकेशन करेगी। जो किसान बीज लेकर इसकी बिजाई नहीं करेगा, उससे 80 प्रशित कीमत वसूली जाएगी।

Advertisement

Related News