Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं अधिवक्ता 

कनीना, 20 जनवरी (निस) कनीना बार एसोसिएशन की निर्विरोध चुनी गई कार्यकारिणी को शनिवार को सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने एक कार्यक्रम में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विधायक सीताराम यादव मौजूद रहे। इस...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कनीना में शनिवार को बार एसोसिएशन को शपथ दिलवाते मंत्री ओमप्रकाश यादव,विधायक सीताराम तथा सत्र न्यायधीश डीएन भारद्वाज व अन्य। -निस
Advertisement

कनीना, 20 जनवरी (निस)

कनीना बार एसोसिएशन की निर्विरोध चुनी गई कार्यकारिणी को शनिवार को सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने एक कार्यक्रम में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विधायक सीताराम यादव मौजूद रहे।

Advertisement

इस अवसर पर सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि अधिवक्ता जरूरतमंद को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं अधिवक्ता।  मंत्री ने बार एसोसिएशन को 11 लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की।

इस अवसर पर विधायक सीताराम यादव ने कहा कि कनीना में लघु सचिवालय तथा उपमंडल स्तरीय न्यायालय भवन की चिरपरिचित मांग थी। लघु सचिवालय भवन का 60 फीसदी कार्य पूरा हो गया है जबकि न्यायालय भवन एवं अधिवक्ताओं के चेंबर बनाने का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायधीश डीएन भारद्वाज, सीजेएम कीर्ती जैन, एसडीजेएम मेनका सिंह,नायब तहसीलदार हरिओम, नारनौल बार प्रधान मंजीतपाल, रेवाडी बार प्रधान विश्वामित्र, भाजपा नेता रोशनलाल यादव, पूर्व बार प्रधान ओपी यादव, रमेश कौशिक, हरीश गाहड़ा, दीपक चौधरी, अधिवक्ता अनिल शर्मा, रामौतार यादव, केडी यादव, मुकेश नम्बरदार, कमल सिंह मौजूद थे।

सुनील रामबास बने प्रधान

चुनाव अधिकारी श्रीकृष्ण यादव व उप चुनाव अधिकारी प्रविंद्र कुमार ने बताया कि कनीना बार एसोसिएशन की ओर से निर्विरोध रूप से सुनील रामबास को प्रधान चुन लिया गया। सुनील ककराला को उप प्रधान, संदीप यादव को सचिव, भागीरथ को सह सचिव तथा बबिता चौहान को कोषाध्यक्ष चुना गया था

Advertisement
×