एडवोकेट पीएस चौहान बने हरियाणा के महाधिवक्ता
चंडीगढ़, 23 दिसंबर (ट्रिन्यू) वरिष्ठ अधिवक्ता परविंद्र सिंह चौहान को हरियाणा का नया एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार द्वारा सोमवार को नियुक्ति आदेश जारी होने के कुछ समय बाद उन्होंने कार्यभार संभाल लिया। अभी तक वह सीनियर...
Advertisement
चंडीगढ़, 23 दिसंबर (ट्रिन्यू)
वरिष्ठ अधिवक्ता परविंद्र सिंह चौहान को हरियाणा का नया एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार द्वारा सोमवार को नियुक्ति आदेश जारी होने के कुछ समय बाद उन्होंने कार्यभार संभाल लिया। अभी तक वह सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल थे। उन्होंने बलदेव राज महाजन की जगह ली है। पूर्व सीएम मनोहर लाल के करीबी माने जाने वाले महाजन को नवंबर 2014 में एडवोकेट जनरल बनाया गया था। वह करीब 10 साल तक प्रदेश के एजी रहे।
Advertisement
हरियाणा में पिछले दो दिनों में अफसरशाही में बड़े बदलाव हुए हैं। सरकार ने रविवार रात सीआईडी चीफ आलोक मित्तल को हटाकर सौरभ सिंह को नियुक्त किया था।
Advertisement