एडवोकेट दिनेश कवात्रा को-ऑप्टेड सदस्य नियुक्त
कैथल जिला बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट दिनेश कवात्रा को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार काउंसिल की प्रशासनिक कमेटी का को-ऑप्टेड सदस्य नियुक्त किया गया है। यह सम्मान उन्हें उनके लंबे समय से समर्पित कानूनी सेवाओं के लिए प्रदान किया गया है। यह नियुक्ति चंडीगढ़ में आयोजित एक भव्य समारोह में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस पंकज जैन द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपकर की गई। एडवोकेट दिनेश कवात्रा ने अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सदस्य राजकुमार चौहान एवं अन्य सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे तथा अधिवक्ता समाज के हितों के लिए सदैव सक्रिय रहेंगे। एडवोकेट कवात्रा ने विशेष रूप से यह भी कहा कि वह वकीलों की मूलभूत समस्याओं जैसे चैंबरों की कमी और पार्किंग की सुविधा के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा, सचिव सचिन सिंघल, उपप्रधान हेमराज वधवा, सहसचिव अमित रोहिला, कैशियर दिनेश भाटिया, एडवोकेट दीपक शर्मा, संजीव शर्मा, गोपाल भट्ट, जेएस पन्नू आदि ने उन्हें उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।