Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राजकीय व निजी स्कूलों में 9वीं, 11वीं कक्षा में 30 तक होंगे दाखिले

हसला ने लिखा था दाखिलों की अवधि बढ़ाने को लेकर मांग पत्र
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पहले 11वीं में दाखिला लेने की अंतिम तिथि थी 16 जून

चंडीगढ़, 11 जुलाई (ट्रिन्यू)

Advertisement

प्रदेश के राजकीय व निजी स्कूलों में कक्षा 9वीं व 11वीं में दाखिला लेने से वंचित रहे विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। शिक्षा विभाग की ओर से अब 30 जुलाई तक दाखिला अवधि बढ़ाई गई है। सेकेंडरी शिक्षा निदेशक की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि कक्षा 9वीं व 11वीं में दाखिला की अवधि को बढ़ाया गया है। सभी राजकीय व निजी स्कूलों में 30 जुलाई तक दोनों कक्षाओं में दाखिले होंगे। शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी स्कूल दाखिला देने में किसी तरह की आनाकानी न करे। बता दें कि हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) से संबद्ध विद्यालयों में प्रवेश की तिथि बढ़ाने की मांग की थी। हसला की ओर से शिक्षा निदेशक को 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिला तिथि बढ़ाने को लेकर पत्र लिखा था।

हसला के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंधु ने कक्षा 9वीं व 11वीं में दाखिला तिथि बढ़ाने पर सेकेंडरी शिक्षा निदेशक का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कक्षा 9वीं और 11वीं में दाखिला लेने के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी स्कूलों में संपर्क कर रहे थे। मगर दाखिला अवधि समाप्त होने से स्कूलों में उनका दाखिला नहीं हो पा रहा था, क्योंकि कक्षा 9वीं में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 31 मई और 11वीं में 16 जून थी। विद्यार्थियों के रुझान को देखते हुए शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखकर प्रवेश तिथि को बढ़ाने की मांग की थी, क्योंकि जून माह में ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते दाखिले नहीं हो पाए थे। अब दाखिला तिथि 30 जुलाई तक बढ़ाने से दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी आसानी से दाखिला ले पाएंगे। विद्यालयों में प्रवेश की तिथि बढ़ने से सरकारी विद्यालयों में नामांकन संख्या बढ़ेगी और साथ ही ड्राॅपआउट की समस्या भी कम होगी।

Advertisement
×