मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Admission Open : 9वीं और 11वीं कक्षाओं में 15 अगस्त तक हो सकेंगे एडमिशन, शिक्षा विभाग ने दाखिलों की अवधि बढ़ाई

निजी स्कूलों पर भी लागू होगा फैसला, सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश
Advertisement

School Admission Date Extended : हरियाणा के स्कूलों में 9वीं व 11वीं कक्षा में एडमिशन की तारीख को सरकार ने बढ़ा दिया है। अब इन दोनों कक्षाओं में 15 अगस्त तक दाखिल हो सकेंगे। अभिभावकों के अलावा शिक्षक संघों द्वारा भी तारीख बढ़ाने की मांग की जा रही थी। सरकार यह यह फैसला सरकारी ही नहीं, प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा। सेकेंडरी स्कूल निदेशालय की ओर से इस संदर्भ में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

सेकेंडरी शिक्षा निदेशक की ओर से दाखिला अवधि बढ़ाने की अधिसूचना जारी की है। निदेशक की ओर से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र के जरिये स्पष्ट किया है कि एडमिशन डेट बढ़ाने को लेकर कई आवेदन आए थे। प्रार्थना-पत्रों के आधार पर 15 अगस्त तक दाखिला तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। तिथि बढ़ाने से इच्छुक विद्यार्थी आसानी से दाखिला ले पाएंगे। विद्यालयों में प्रवेश की तिथि बढ़ने से सरकारी विद्यालयों में नामांकन संख्या बढ़ेगी और साथ ही ड्राप आउट की समस्या भी कम होगी।

Advertisement

हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) से संबद्ध विद्यालयों में प्रवेश की तिथि बढ़ाने की मांग की थी। हसला की ओर से शिक्षा निदेशक को 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिला तिथि बढ़ाने को लेकर पत्र लिखा था। हसला के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंधु ने कक्षा 9वीं व 11वीं में दाखिला तिथि बढ़ाने पर सेकेंडरी शिक्षा निदेशक का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कक्षा 9वीं और 11वीं में दाखिला लेने के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी स्कूलों में संपर्क कर रहे थे। इससे पहले शिक्षा विभाग की ओर से 16 जून से 30 जुलाई तक दाखिला अवधि बढ़ाई है।

नियुक्ति-पत्र सौंपने का कार्यक्रम रद्द

मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा ग्रुप-ए, बी, सी और डी में चयनित युवाओं को 2 अगस्त को पंचकूला के इंद्रधनुष स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में नियुक्त-पत्र सौंपे जाने थे। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 1300 नवचयनित युवाओं को बुलाया था। प्रशासनिक कारणों के चलते युवाओं को नियुक्ति-पत्र सौंपने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नवचयनित भूगोल, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित एवं जीव विज्ञान विषयों के अध्यापकों को कार्यक्रम रद्द होने बारे सूचित किया जाए।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab GovernmentScholl Admission Date Extendedदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार

Related News