Admission Open : हरियाणा के कॉलेजों में फिर बजेगा एडमिशन का बिगुल, यूजी और पीजी कक्षाओं के दाखिले फिर से शुरू
Haryana Collage Admission : हरियाणा सरकार ने कॉलेज एडमिशन की प्रक्रिया को एक बार फिर से खोल दिया है। राज्य के सरकारी, एडिड और निजी कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कक्षाओं में हजारों सीटें खाली रह गई थीं। अब उच्चतर शिक्षा विभाग (हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट) ने विद्यार्थियों को एक और मौका दिया है — ताकि जो छात्र पिछली बार किसी वजह से आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब दाखिला ले सकें।
विभाग की ओर से मंगलवार को जारी आदेश के बाद बुधवार से ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल को दोबारा खोल दिया गया है। अब स्टूडेंट्स 27 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। हायर एजुकेशन विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर ने सभी सरकारी, एडिड और निजी कॉलेजों के प्रिंसिपलों को पत्र भेजकर यह जानकारी दी है।
पत्र में लिखा है कि — “छात्रों और कॉलेजों दोनों की ओर से बार-बार रिक्वेस्ट आ रही थी कि खाली सीटों को भरने का एक और मौका दिया जाए। इसी को देखते हुए एडमिशन पोर्टल को दोबारा एक्टिव किया गया है।” इस फैसले से उन विद्यार्थियों को राहत मिलेगी, जो किसी कारणवश पिछली बार आवेदन नहीं कर पाए थे या काउंसलिंग में मौका चूक गए थे।
पहले तीन चरणों में नहीं भर पाईं सीटें
ग्रेजुएशन कोर्सों में एडमिशन के लिए हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इस बार 19 मई से 16 जून तक आवेदन लिए थे।
इस अवधि के बाद तीन बार काउंसलिंग कराई गई — हर बार मेरिट लिस्ट निकाली गई और विद्यार्थियों को फीस जमा कर दाखिला लेने का समय दिया गया। फिर भी बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गईं। नतीजतन, अब पोर्टल को दोबारा खोलने का निर्णय लिया गया है ताकि हर सीट योग्य छात्र से भर सके।
पीजी कोर्सों में भी खाली रह गईं सीटें
पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) कोर्सों के लिए विभाग ने पहले 16 जुलाई से 28 जुलाई तक आवेदन मांगे थे। इसके बाद मेरिट लिस्ट निकाली गई और फिजिकल काउंसलिंग के जरिए दाखिले दिए गए। लेकिन दो राउंड की काउंसलिंग के बाद भी सीटें भर नहीं पाईं। ऐसे में अब जो सीटें बची हैं, उन्हें भरने के लिए पोर्टल को एक बार फिर खोला गया है।
21 से 27 अक्टूबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के मुताबिक, विद्यार्थी 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस अवधि में छात्र ग्रेजुएशन के पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष के साथ-साथ पोस्ट ग्रेजुएशन के पहले और दूसरे वर्ष में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकेंगे। विभाग ने साफ किया है कि बिना ऑनलाइन आवेदन किए किसी भी छात्र को एडमिशन नहीं मिलेगा। यानी यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी होगी।
ऑनलाइन आवेदन ही अनिवार्य
विभाग ने चेतावनी दी है कि किसी भी कॉलेज को यह अधिकार नहीं है कि वह बिना पोर्टल पर आवेदन किए किसी छात्र को दाखिला दे। सभी दाखिले ऑनलाइन मेरिट लिस्ट और वेरिफिकेशन सिस्टम के माध्यम से होंगे। इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहेगी।
छात्रों के लिए सुनहरा मौका
यह फैसला उन विद्यार्थियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा जो किसी कारण पिछली बार रह गए थे। चाहे डॉक्यूमेंट पूरे न हों, फीस टाइम पर जमा न हो पाई हो या किसी अन्य वजह से आवेदन छूट गया हो — अब वे एक बार फिर मौका पा सकते हैं। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट का यह कदम न सिर्फ कॉलेजों की सीटें भरने में मदद करेगा बल्कि हजारों छात्रों को उच्च शिक्षा का मौका भी देगा।