ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्ती, फिर चला पीला पंजा

बार-बार नोटिस देने के बाद भी पक्के अतिक्रमण नहीं हटाने वालों की दुकानें होंगी सील : अधिकारी
चरखी दादरी में सोमवार को बाजारों में जेसीबी से अतिक्रमण हटवाती नगर परिषद की टीम। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 26 फरवरी (हप्र)

दादरी शहर में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन लगातार सख्ती से पेश आ रहा है। सोमवार को डीसी मंदीप कौर के निर्देश पर नगर परिषद की टीम परशुराम चौक से कोर्ट रोड तक पहुंची जहां जेसीबी चलाकर दुकानों के सामने बने अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान जहां पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही वहीं नगर परिषद अधिकारियों ने एक सप्ताह तक लगातार अभियान जारी रखने की बात कही। साथ ही स्पष्ट किया कि जो लोग अतिक्रमण से बाज नहीं आएंगे उनके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई भी की जाएगी और दुकानें भी सील होंगी।

Advertisement

बता दें कि कुछ दिन पहले दादरी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था जिसके तहत शहर में कई स्थानों पर दुकानों के सामने से अवैध रुप से बनाए गए चबूतरों, सीढ़ियों व टीन शेड को हटवाया गया था। वहीं जो दुकान निर्धारित क्षेत्र से बाहर थी उन्हें भी तोड़ा गया था। इस दौरान प्रशासन द्वारा अतिक्रमण करने वाले लोगों से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील भी की गई। इसके अलावा अतिक्रमण करने से बाज नहीं आने वाले दुकानदारों को दुकानें सील करने के नोटिस भी थमाए गए। नगरपरिषद के एसडीओ जोगेंद्र संधू की अगुवाई में शहर में पुलिस फोर्स के साथ नप कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। साथ ही जेसीबी से सड़क किनारे रखे सामान व अन्य अतिक्रमणों को हटाते हुए चेतावनी दी गई। ऐसे में बाजारों में हड़कंप मचा रहा। एसडीओ जोगेंद्र संधू ने कहा कि इस बार प्रशासन के निर्देशों पर सख्ती से अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं और अभियान लगातार एक सप्ताह तक जारी रहेगा। पक्के अतिक्रमण भी हटेंगे और नोटिस के बाद अवैध कब्जे नहीं हटाने पर दुकानें भी सील की जाएंगी।

डीटीपी ने अवैध निर्माणों को हटाया

रेवाड़ी के एनएच-8 पर सोमवार को अवैध ढाबे को ढहाती टीम। - हप्र

रेवाड़ी (हप्र) : जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) द्वारा सोमवार को एनएच-8 से झज्जर रोड पर गांव बाम्बड़ के निकट अवैध रूप से निर्मित ढाबे को जेसीबी की मदद से ढहाया गया। वहीं, 2 अन्य निर्माणों को भी ध्वस्त किया गया। जिला प्रशासन की तरफ से नियुक्त ड‍्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में भारी पुलिस प्रशासन की सहायता से यह कार्रवाई की गई। जिला नगर योजनाकार मंदीप सिंह सिहाग ने कहा कि नियमों की उल्लंघना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम जन से अनुरोध किया है कि नियन्त्रित क्षेत्र/ शहरी क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करे तथा प्लाट खरीदने से पहले इस कार्यालय से उस कालोनी की वैधता बारे सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लेवें। अवैध कॉलोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलर आम जन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं।

Advertisement