बाढड़ा, 30 नवंबर (निस)
अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने से पहले बाढड़ा के किसान नेताओं को रात अंधेरे में घर में घुस कर पुलिस द्वारा उनको जेलों में बंद करने व आंदोलन को कमजोर करने में लगे प्रशासन के अनैतिक कदमों को लेकर भाकियू की अपात बैठक आज किसान भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक में दिल्ली किसान आंदोलन में क्षेत्र से भागीदारी के लिए विशेष जत्था रवाना व निर्दोष किसानों को जेल भेजने के मामले पर आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी।
भाकियू द्वारा की जा रही आपात बैठक के बाद प्रशासन व खुफिया तंत्र अलर्ट हो गया है। भाकियू अध्यक्ष धर्मपाल बाढड़ा व महासचिव हरपाल भांडवा ने संयुक्त रूप से दिए अपने बयान में कहा कि इस बैठक में क्षेत्र के चार किसान नेताओं की गिरफ्तारी के लिए सरकार की तानाशाही नीतियों का कड़ा विरोध जताया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब बाढड़ा में 1995 में कादमा व 1999 में मंढियाली किसान आंदोलन कर रहे थे, तब भी सरकार किसानों को राजीनति से प्रेरित बता रही थी। उन्होंने कहा कि अब किसानों पर वाटर कनन व आंसू गैस ही छोड़ कर आंदोलन को दबाना चाह रही है।
किसान संघर्ष समिति की अहम बैठक कल
किसानों के दूसरे संगठन किसान संघर्ष समिति की अहम बैठक 2 दिसंबर को जुई रोड स्थित किसान भवन में आयोजित कर दिल्ली आंदोलन में भागीदारी कर आगामी रणनीति को अमलीजामा पहनाया जाएगा। यह जानकारी किसान संघर्ष समिति संयोजक कमलसिंह मांढी व अध्यक्ष मीरसिंह जेवली ने दी। बैठक में क्षेत्र के किसानों की लंबित मांगों व किसान संगठनों के दिल्ली आंदोलन को लेकर उपमंडल के सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधि व अन्य मौजिज ग्रामीणों की मौजूदगी में आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।