मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आदित्य सुरजेवाला ने बटोरी तारीफ

चंडीगढ़, 13 नवंबर (ट्रिन्यू) हरियाणा की पंद्रहवीं विधानसभा में सबसे युवा विधायक आदित्य सुरजेवाला ने बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पूरे सदन का ध्यान अपनी ओर खींचा। वे पूरे धारा प्रवाह के साथ बोले। इस...
Advertisement

चंडीगढ़, 13 नवंबर (ट्रिन्यू)

हरियाणा की पंद्रहवीं विधानसभा में सबसे युवा विधायक आदित्य सुरजेवाला ने बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पूरे सदन का ध्यान अपनी ओर खींचा। वे पूरे धारा प्रवाह के साथ बोले। इस दौरान उन्होंने डंकी रूट के जरिये विदेश जाने वाले युवाओं के दर्द के साथ-साथ अपने हलके की मांग भी सदन में उठाई। लगभग 25 वर्षीय आदित्य कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे हैं और वे पहली बार कैथल से विधायक चुने गए हैं।

Advertisement

उनके भाषण की स्पीकर हरविंद्र सिंह कल्याण सहित अधिकांश विधायकों ने प्रशंसा की। आदित्य ने कहा कि हरियाणा का किसानों में हाहाकार मचा है। किसान ब्लैक में डीएपी खाद खरीदने को मजबूर हैं।

Advertisement
Show comments