ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अदिति ने संभाला करनाल चीनी मिल के प्रबंध निदेशक का कार्यभार

एचसीएस अदिति ने करनाल सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक का कार्यभार ग्रहण कर लिया हे। चीन मिल के तकनीकी अधिकारियों, कर्मचारियों और यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रबंध निदेशक अदिति का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बता दें कि प्रबंध...
अदिति
Advertisement

एचसीएस अदिति ने करनाल सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक का कार्यभार ग्रहण कर लिया हे। चीन मिल के तकनीकी अधिकारियों, कर्मचारियों और यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रबंध निदेशक अदिति का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बता दें कि प्रबंध निदेशक अदिति 2016 बैच की एचसीएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व वर्ष 2020 में भी करनाल सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक रह चुकी हैं। उनके पिछले कार्यकाल में करनाल सहकारी चीनी मिल का विस्तारीकरण 2200 टीसीडी से बढ़कर 3500 टीसीडी किया गया था। साथ ही 18 मेगावाट बिजली उत्पादन संयंत्र की स्थापना की गई और वर्ष 2021 में नई चीनी मिल ने रिफाइंड चीनी का उत्पादन शुरू किया था। उनके नेतृत्व में करनाल सहकारी चीनी मिल ने लगातार 3 बार तकनीकी दक्षता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त एचसीएस अदिति ने करनाल जिले में एसडीएम घरौंडा एवं जॉइंट कमिश्नर नगर निगम करनाल के पद पर रहते हुए भी सराहनीय कार्य किया है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news