आदर्श स्कूल के खिलाड़ियों ने तोड़ा 7 साल का रिकॉर्ड
आदर्श स्कूल के खिलाड़ियों ने रिकार्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए हरियाणा सरकार द्वारा खेल प्रतियोगिता में जींद जिले को ओवरऑल ट्रॉफी दिलवाई । तीरंदाजी खेलकूद प्रतियोगिता में हरियाणा प्रांत के बहुत सारे खिलाड़ियों ने भाग लिया। तीरंदाजी प्रतियोगिता में आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय नरवाना के नौवीं कक्षा के छात्र दीपक पुत्र कैलाश (अंडर-17) ने प्रांत के सभी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया और एसजीएफआई में प्रवेश किया। इसी प्रकार दसवीं कक्षा के छात्र आदित्य पुत्र बलबीर ने भी 7 साल का रिकॉर्ड तोड़कर ट्रॉफी पर कब्जा किया और टीम के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया। खिलाड़ियों के नरवाना रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर विद्यालय परिवार द्वारा फूलमालाओं से स्वागत किया गया और बधाई दी। इस खुशी के अवसर पर माननीय प्रबंध समिति अध्यक्ष कृष्ण, प्रबंधक दिनेश, कोषाध्यक्ष नरेंद्र ग्रोवर एवं समस्त समिति सदस्यों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी। प्रधानाचार्य जोगिंद्र सिंह ने बच्चों को खेलों का महत्व बताया और प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खिलाड़ियों को साधुवाद दिया।