मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अडानी साइलो में गेहूं में नमी को लेकर किसानों को परेशान करना बंद करें : विक्रम कसाना

कहा : किसानों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
कैथल के ढांड में मीडिया से बात करते विक्रम कसाना। -हप्र
Advertisement

कैथल, 16 अप्रैल (हप्र)

भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी संगठन के युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना ने ढांड बस स्टैंड स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर  किसान व मजदूर विरोधी होने का आरोप लगाया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि अडानी साइलो ढांड में गेहूं की नमी की मात्रा को लेकर ट्रालियों को रिजेक्ट किया जा रहा है और जब किसान सैम्पल लैब में बैठे अधिकारी से बातचीत करते हैं तो उनसे अभद्र व्यवहार करने पर उतारू हो जाते हैं।

किसान कई-कई घंटे लाइन में खड़ा होकर तुलाई कांटे व सैम्पल लैब पर पहुंचता है तो वहां पर गेहूं में नमी की मात्रा अधिक बताकर उसे रिजेक्ट कर दिया जाता है।

कसाना ने कहा कि अगर अडानी साइलो ढांड मे इसी तरह किसानों के साथ दुर्व्यवहार व अभद्रता की गई तो भाकियू चढ़ूनी बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके साथ ही हम मांग करते हैं कि गेहूं सैंपलिंग की सुविधा अडानी साइलो के गेट पर ही होनी चाहिए ताकि किसानों का समय बच सके।

सरकार की लापरवाही के कारण किसानों की लाखों क्विंटल गेहूं व सरसों मंडियों में खुले में पड़ी है। हल्की बारिश व मौसम खराब होने के कारण किसानों की गेहूं व सरसों खराब होने का डर सता रहा है। सरकार के 72 घंटे में गेहूं व सरसों की खरीद, उठान व भुगतान के सभी दावे फेल साबित हो रहे हैं।

भाकियू चढ़ूनी सरकार से मांग करती है कि किसानों पर दया करे और नमी की मात्रा को 12 प्रतिशत से और ज्यादा बढ़ाकर निर्धारित करके गेहूं की खरीद करे।

इस मौके पर युवा ब्लाक प्रधान कृष्ण कौल, ओमप्रकाश चदंलाना, कूड़ा राम पबनावा, विकास यादव, परमजीत फरल सहित कई किसान उपस्थित थे।

Advertisement
Show comments