हथिनीकुंड बैराज देखने पहुंचे एसीयूटी आईएएस
यमुनानगर, 2 मई (हप्र) बृहस्पतिवार को 2022 बैच के एसीयूटी आईएएस अंकित चौकसे, अर्पित संगल, अंजलि श्रोतरिया, ज्योति, शाश्वत सांगवान व राहुल ने जिले के कलेसर राष्ट्रीय उद्यान व हथिनीकुंड बैराज का भ्रमण किया। उन्होंने राष्ट्रीय उद्यान कलेसर में पहुंचकर...
Advertisement
यमुनानगर, 2 मई (हप्र)
बृहस्पतिवार को 2022 बैच के एसीयूटी आईएएस अंकित चौकसे, अर्पित संगल, अंजलि श्रोतरिया, ज्योति, शाश्वत सांगवान व राहुल ने जिले के कलेसर राष्ट्रीय उद्यान व हथिनीकुंड बैराज का भ्रमण किया। उन्होंने राष्ट्रीय उद्यान कलेसर में पहुंचकर विस्तार से जानकारी ली व उसके बाद हथिनीकुंड बैराज पर पहुंच कर वहां पर बने आधुनिक कंट्रोल रूम से यमुना नदी के पानी के लेवल के बारे में जानकारी ली।
Advertisement
इस मौके पर रेंज ऑफिसर कलेसर वन क्षेत्र रामफल व मनोज पटवारी उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement
×

