Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अभिनेता अनिल कौशिक को थियेटर प्रमोटर अवॉर्ड से किया सम्मानित

नारनौल, 13 जनवरी (निस) जनपद के महेंद्रगढ़ निवासी टीवी कलाकार एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी अनिल कौशिक को बीती 12 जनवरी को अलवर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय थियेटर फेस्टिवल में राष्ट्रीय थिएटर प्रमोटर अवॉर्ड से नवाजा गया। उनको यह सम्मान 82 से भी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अलवर में थियेटर प्रमोटर अवॉर्ड से अनिल कौशिक को सम्मानित करते फिल्म अभिनेता राजेंद्र गुप्ता व निर्देशक विप्लव शाह।- निस
Advertisement

नारनौल, 13 जनवरी (निस)

जनपद के महेंद्रगढ़ निवासी टीवी कलाकार एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी अनिल कौशिक को बीती 12 जनवरी को अलवर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय थियेटर फेस्टिवल में राष्ट्रीय थिएटर प्रमोटर अवॉर्ड से नवाजा गया। उनको यह सम्मान 82 से भी अधिक हिंदी फिल्मों के अभिनेता एवं अनेक चर्चित धारावाहिकों में अभिनय करने वाले राजेंद्र गुप्ता व अनेक ख्याति प्राप्त टीवी सीरियलों के निर्देशक विप्लव शाह द्वारा सम्मानित किया गया।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि महेंद्रगढ़ निवासी राज्य युवा सांस्कृतिक गतिविधियों के नोडल अधिकारी अनिल कौशिक को विश्व के 100 दिन चलने वाले सबसे लंबे नाट्य उत्सव का एकमात्र राष्ट्रीय अवॉर्ड अनिल कौशिक को प्रदान किया गया। इस अंतर्रास्ट्रीय थियेटर फेस्टिवल में 9 अलग अलग देशों के साथ 100 अलग अलग राज्यों के नाटकों का मंचन किया जा रहा है। अनिल कौशिक ने धारावाहिक टीपू सुल्तान, मिस्टर सी एम, टेलीफिल्म पहल व ‘हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है’ में अहम किरदार निभा चुके हैं। इनके द्वारा निर्देशित एवं अभिनीत नाटकों ने कई राष्ट्रीय अवॉर्ड प्राप्त हो चुके हैं। स्मरण रहे कि हरियाणा कला परिषद् के निदेशक एवं हरियाणा सरकार में राज्य सांस्कृतिक नोडल अधिकारी के रूप में रहते हरियाणा के रंगमंच को अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए अनिल कौशिक को मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया से क्रिएटिव अवॉर्ड के साथ साथ गवर्नर अवॉर्ड, राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड हरियाणा सरकार द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए अनेक बार सम्मानित किया जा चुका है।

Advertisement

उनको यह अवॉर्ड मिलने पर हरियाणा सरकार के डीजी पुलिस ओपी सिंह, अंबाला रेंज के आईजी सिवाश कविराज, एसपी पंखुड़ी कुमार,आई एस अधिकारी भूपेंद्र सिंह, महेश्वर शर्मा, यशेंद्र सिंह, बिढाट जनसेवा समिति के अध्यक्ष चेतन प्रकाश गौड़, घीसा राम सैनी, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र बंटी, ब्राह्मण सभा के प्रधान दिनेश वैध, नगरपालिका के ब्रांड एंबेसडर मुकेश मेहता, व्यापारी नेता नरेश चेयरमैन, बैंक अधिकारी गिरीश कानोडिया, सुभाष तिवाड़ी, प्रमोद तिवाड़ी, अशोक जांगड़ा, सोहन टैनी, विकास तिवाड़ी, नीरज तिवाड़ी, बिट्टू सैनी, सुरेश पंचोली, दिनेश मेहता सहित अनेक लोगों ने अनिल कौशिक को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

Advertisement
×