एसडी स्कूल कैनाल रोड में गतिविधियों का आयोजन
नरवाना (निस)
एसडी स्कूल में अनेक प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामफल चहल ने कहा कि बच्चों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे नृत्य, गायन, भाषण, चुटकुले, कविता आदि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पोजीशन प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रधानाचार्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय में करवाचौथ त्यौहार के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय की छात्रों ने सभी अध्यापिकाओं के बहुत ही सुंदर-सुंदर डिजाइन की मेहंदी लगाई। मेहंदी प्रतियोगिता में अनामिका और नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रितु और हंसिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान ममता, तमन्ना और ज्योति ने प्राप्त किया। प्रधानाचार्य ने पोजीशन प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन के रूप में नगद राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर तदर्थ समिति के संयोजक जोरा सिंह डूमरखां व पूर्व प्रधान नगर परिषद कैलाश सिंगला व सदस्य कृष्ण कुमार, राजेंद्र मित्तल, तेजवंत राय गोयल, मुकेश गोयल ने प्रधानाचार्य सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को हरियाणा दिवस और करवा चौथ त्योहार की बधाई दी।